जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के टेंपल सिटी शिवरीनारायण में बड़े पैमाने पर चल रहा है। चोरी किए हुए सोने-चांदी की खरीद और बिक्री करने वाले यहां के व्यापरियों को पुलिस-प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है।
मामला कसडोल थाना क्षेत्र और टेंपल सिटी शिवरीनारायण का है, जहां कुछ दिनों पहले ग्राम पंचायत छांछी के रमावत साहू द्वारा कसडोल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि मेरे घर में रखे हुए जेवरात को अज्ञात चोरों चोरी कर लिया है। इस रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना को लेकर थाना प्रभारी के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बैठाकर जांच पड़ताल शुरू की गई थी।
मुखबिर की सूचना के आधार पर जेवरात को चोरी करने वाले आरोपियों को कसडोल पुलिस ने धर दबोचा और उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया और चोरी किए हुए जेवरात को टेंपल सिटी शिवरीनारायण के मंदिर रोड के पास किसी ज्वेलर्स के यहाम बेचने की बात कबूल की।
मामले में कुछ दिनों पहले कसडोल पुलिस जांच पड़ताल के लिए शिवरीनारायण आई थी। जिसमें पता चला कि शिवरीनारायण मंदिर रोड के पास एक ज्वेलर्स ने चोरी किए हुए जेवरात को खरीदा है। कसडोल पुलिस ने उक्त ज्वेलर्स की दुकान से चोरी किए हुए जेवरात को बरामद कर इस चोरी में शामिल शिवरीनारायण के दो चोरों को कसडोल थाना ले आई। लेकिन बाद में पैसों की मोटी रकम की लेनदेन करके ज्वेलर्स मालिक व दोनों चोरों को छोड़ दिया गया है।
रिपोर्ट- पप्पू यादव