नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने आज संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2021 की तारीख की घोषणा कर दी है। जेईई एडवांस्ड की परीक्षा इस साल 3 जुलाई 2021 को आयोजित होगी। इस बार जेईई एडवांस्ड की परीक्षा IIT खड़गपुर आयोजित करेगा।
आपको बता दें कि इससे पहले शिक्षा मंत्री ने घोषणा की थी कि 2021 से जेईई मेन्स परीक्षा साल में चार बार आयोजित की जायेगी। इस बार 3 जुलाई को आयोजित होनेवाली इस परीक्षा को IIT खड़गपुर द्वारा आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने बताया कि आईआईटी में प्रवेश के लिए 75 फीसदी अंकों की बाध्यता की शर्त को भी हटा लिया गया है।