नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना वायरस को मात देकर अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। इसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। साथ ही उन्होंने एम्स की टीम का धन्यवाद भी किया है।
जेपी नड्डा ने ट्वीट कर एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया समेत पूरी टीम का धन्यवाद दिया। इसके अलावा उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं आप सभी लोगों की प्रार्थनाओं और नैतिक समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। मेरे परिवार के सदस्य और मैं अब पूरी तरह से कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। हम पूरे दिल से एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया और उनकी टीम को उनके समर्पण और इस चुनौतीपूर्ण समय में काम करने के लिए धन्यवाद देता हूं।