कन्नौज। जिले में प्रधानी की रंजिश को लेकर गैंगवार का खूनी खेल एक बार फिर शुरू हो गया है। हत्या व गैंगेस्टर के एक आरोपी की कोर्ट में पेशी पर जाते वक्त कुछ लोगों ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने वालों ने एक साल पहले हुई अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मृतक के परिजन एक भाजपा नेता पर हत्यारोपियों का साथ देने का आरोप लगाया है।
बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के तहसीपुर गांव के नीलेश पर हत्या व अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के कारण पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई की थी। गैंगेस्टर कोर्ट में पेशी के लिए नीलेश सुबह अपने कुछ साथियों के साथ बाइक से जा रहा था। गांव से बाहर निकलते ही पहले से घात लगाये बैठे मंजीत व डब्बू ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर फायरिंग शुरू कर दी। हमले में गोली लगने से नीलेश की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। गोलियों की आवाज सुन मृतक के परिजन व ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। नीलेश का खून से लथपथ शव देख वहां चीख पुकार मच गई। मृतक के परिजन गोली मारने वालों को भाजपा समर्थक बताते हुये सत्ता पक्ष पर उनका बचाव करने का आरोप लगा रहे हैं।
वहीं, दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव पैदा हो गया है। दोबारा खूनी गैंगवार की आशंका के चलते एसपी ने पीएसी समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दी है। एसपी में बताया कि जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-सी.पी सिंह