कन्नौज। जिले में 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में जिला टॉपर छात्रा अंशी को एक दिन का डीएम व हाईस्कूल की जिला टॉपर चांदनी को एक दिन का पुलिस अधीक्षक बनाया गया।
जिले के प्रसाशनिक पद पर आसीन छात्राओं ने ध्वजारोहण रोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर डीएम बनीं छात्रा अंशी सिंह ने कहा कि आज बेटियों के लिए गौरव का दिन है। अंशी ने महिला सुरक्षा पर जोर दिया। वहीं, पुलिस अधीक्षक बनी चांदनी ने कहा कि उनको भी आज गर्व महसूस हो रहा है हर माता पिता के लिए एक संदेश है कि बेटियों से नफरत न कर उनसे प्यार करें, क्योंकि बेटियां भी नाम रोशन करती हैं।
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला शसक्तीकरण और बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के लिए बेटियों को एक दिन के लिए सांकेतिक प्रसाशनिक पद पर बैठाया गया है। उन लोगों के लिए यह संदेश है जो बेटियों को बोझ समझते हैं।
रिपोर्ट- सीपी सिंह