उत्तर प्रदेशः कन्नौज में जारी है खनन माफियाओं का अवैध खेल, बलुंद हौसले पर कब लगेगी लगाम?

खनन माफियाओं के हौसले लगातार बुलंद हैं। सरकार के सख्त आदेश के बाद भी खनन माफिया धड़ल्ले से अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा कुछ मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से सामने आया है। जहां पर खनन माफिया प्रस्तावित स्टेडियम की मिट्टी ही खोद कर ले गये। अब स्टेडियम की जमीन गड्ढेदार तालाब में नजर आ रही है। तो वही अब सपा नेता इसे सत्तापक्ष के इशारों पर की गयी करतूत बता रहे हैं।

दरअसल, कन्नौज के गदनपुरबड्डू में करीब 18 एकड़ जमीन पर 50 करोड़ की लागत से स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव पास हुआ है। जिला खेल अधिकारी का कहना है कि अगर यहां स्टेडियम बन जाता है तो जो युवा अभी अपनी क्षमता और प्रतिभा निखार नही पा रहे हैं। वह स्टेडियम बन जाने के बाद आसानी से निखरेगी और युवा खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ सकेंगे।

https://youtu.be/Chv1amHGFG4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *