Madhya Pradesh : शिवपुरी पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब एवं स्मैक, गांजा के विरूध्द सख़्त कार्यवाही करने के निर्देश मिलते ही खनियाधाना थाना प्रभारी को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कंजर डेरा के पीछे सिलपुरा पर एक व्यक्ति हाथ भट्टी से बडी मात्रा मे अबैध रुप से देशी हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब उतार रहा है
➡️खनियाधाना पुलिस ने कच्ची शराब पर की बड़ी कार्यवाही
➡️करीबन 5 लाख रुपये की हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब व शराब बनाने का जखीरा बरामद
➡️कब्जे से 160 लीटर कच्ची शराब,11 ड्रमतथा 13800 लीटर कीमत 3 लाख 60 हजार को जप्त कर जेसीबी की सहायता से भट्टी को नष्ट किया गया#AaryaaDigitalOTT pic.twitter.com/I67pO2Cu1R— Aaryaa News India (@AaryaaNewsIndia) August 6, 2024
तथा भारी मात्रा मे शराब उतारने का लहान व बनी हुई शराब बेचने के लिए रखे हुए है। सूचना पर पुलिस ने कंजर डेरा पर दविश देकर आरोपी ज्ञान सिंह निवासी सिलपुरा थाना खनियाधाना को पकड़कर उसके कब्जे से 160 लीटर कच्ची शराब,11 ड्रम को जप्त किया गया तथा 13800 लीटर गुड का लहान जिसकी कीमत करीबन 3 लाख 60 हजार रुपये थी को जप्त कर जेसीबी की सहायता से लहान से भरी सीमेंट की हौदी व भट्टी को मौके पर नष्ट किया गया जप्त सामान की कीमत करीबन 5 लाख रुपये के आसपास बताई गई वहीं पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया