खरगोन पुलिस की अवैध हथियारों के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही
अवैध फायर आर्म्स का परिवहन करते 5 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से कुल 12 अवैध फायर आर्म्स व 25 नग जिंदा कारतूस किए जप्त
जिनकी कुल कीमत लगभग 3 लाख 25 हजार रुपए किए जप्त
आरोपियों के पास से कुल जप्तशुदा मशरुके की कुल कीमत लगभग 13 लाख 25 हजार रुपए
➡️खरगोन मध्य प्रदेश में अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध खरगोन पुलिस की इस माह दुसरी बड़ी कार्यवाही
➡️खरगोन पुलिस की अवैध हथियारों के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही
➡️अवैध फायर आर्म्स का परिवहन करते 5 आरोपी गिरफ्तार@MPPoliceDeptt #Arrest #KiaraAdvani #GameChanger #AaryaaDigitalOTT pic.twitter.com/HCCjVUcQDw— Aaryaa News India (@AaryaaNewsIndia) July 31, 2024
बड़वाह पुलिस द्वारा अवैध हथियार रख परिवहन कर रहे आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही
बड़वाह पुलिस द्वारा अवैध हथियार रख परिवहन कर रहे आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई हैं। जिसमें चार पुरुष एवं एक महिला शामिल हैं। इस कार्यवाही का खुलासा करते हुए खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने बताया एक सफेद रंग की आर्टिका गाड़ी मे चार पुरुष एवं एक महिला से 32 बोर की कुल 9 नग 32 बोर की पिस्टल कीमती लगभग 2 लाख 70 हजार रुपए व 25 नग जिंदा कारतूस जिसकी कीमत लगभग 25 हजार रुपए व परिवहन मे उपयोग की गई। एक सफेद रंग की आर्टिका वाहन कीमती लगभग दस लाख रुपए को विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया हैं।