नई दिल्ली। हरियाणा में खट्टर सरकार के खिलाफ लाया गया कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव पर जीत हासिल की। सदन में खट्टर सरकार को 55 विधायकों का साथ मिला। जबकि 32 विधायकों ने कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में वोट किया। अविश्वास प्रस्ताव के धराशाई होते ही कांग्रेस के विधायकों ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी।
बता दें कि आज यानी बुधवार सुबह 11 बजे सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई। कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से सदन में सरकार पर कई आरोप लगाए गए, जिसका सीएम मनोहर खट्टर ने जोरदार जवाब दिया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कांग्रेस के अहसानमंद हैं। उन्होंने कहा कि मुझे अपनी छह साल की सरकार का लेखा-जोखा रखने का मौका मिला। सत्ता को लेकर कांग्रेस की मृगतृष्णा। इसमें पानी नहीं रेत ही मिलेगा। सीएम ने कहा विपक्ष का विश्वास तो कभी नहीं मिलेगा, हमें तो जनता का विश्वास जीतना है।