नई दिल्ली। आज यानी सोमवार को विज्ञान भवन में सरकार और किसानों के बीच हुई 8वें दौर की बैठक भी बेनतीजा रही। अगली बैठक अब 8 जनवरी को होगी।
बैठक में किसानों के कानून रद्द करने की मांग पर सरकार ने एक संयुक्त कमेटी बनाने का प्रस्ताव रखा, लेकिन किसान नेता इस पर राजी नहीं हुए। किसानों की एक ही मांग है कि सरकार एमएसपी पर लिखित में आश्वासन दे और तीनों कानूनों को रद्द करने का वादा करे।
आज की बैठक में किसान नेता अपनी मांगों पर अडिग नजर आए। किसानों की ओर से सिर्फ और सिर्फ तीनों कृषि कानूनों पर बात की गई। किसानों की ओर से बार-बार तीनों कृषि कानून को रद्द करने की बात की गई, जबकि सरकार की तरफ से सुधार करने की बात की गई। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बार-बार किसानों से अपील की कि आप सुधार पर मान जाइए।
बता दें कि आज की बैठक में जान गंवाने वाले किसानों के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल, सोमप्रकाश ने किसान नेताओं के साथ विज्ञान भवन में दो मिनट का मौन रखा।
https://youtu.be/0O10Zcs3w2U