किसान आंदोलन : आज भी नहीं निकला समाधान, बेनतीजा रही 10वें दौर की बैठक
सरकार के साथ आज की बातचीत में 40 किसान नेता हुए शामिल
नई दिल्ली। किसान संगठनों और सरकार के बीच आज 10वें दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही। बैठक में सरकार ने एक निश्चित समय के लिए कानून पर रोक लगाने और एक कमेटी का गठन करने का किसान संगठनों को प्रस्ताव दिया, जिसे किसान संगठनों ने खारिज कर दिया।
ऐसे में आज भी सरकार और किसनों के बीच बातचीत से कोई रास्ता नहीं निकल सका। सरकार के साथ आज की बातचीत में 40 किसान नेता शामिल हुए।
सरकार के प्रस्ताव को किसान नेताओं ने फिर ठुकराया, कानून पर रोक का दिया था प्रस्ताव#KisanAndolan #FarmersProtest #FarmLaws pic.twitter.com/tsN3Azj2MO
— Aaryaa News / आर्या न्यूज (@NewsAaryaa) January 20, 2021
“> बता दें कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ में दिल्ली की सीमाओं पर लगातार 56वें दिन भी किसानों का हल्लाबोल जारी है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान संगठनो को बताया है कि सरकार किसानों के मन में किसी भी तरह की शंका को दूर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा देने को तैयार है। उन्होंने जोर देकर कहा कि गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर दोनों पक्षों को बैठक समाप्त होने से पहले आम सहमति तक पहुंचना चाहिए।