जानिए, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन ने रामदास आठवले को क्यों किया सम्मानित ?
कोरोना काल में समाज सेवा कार्यों के लिए मिला सम्मान
नई दिल्ली। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस-लंदन नामक संस्था ने सम्मानित किया है। कोरोना काल में समाज सेवा कार्यों के लिए उनको यह सम्मान मिला है। नई दिल्ली आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में नेपाल सरकार के मंत्री राम बीर मानन्धर, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस जर्मनी के संयोजक विली जेजलर आदि की मौजूदगी में उनको यह सम्मान दिया गया।
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स ( लंदन ) संस्था द्वारा मुझे दिल्ली मे हुये समोरोह मे सम्मानित किये जाने के लिए सह्रदय धन्यवाद । इस अवसर पर नेपाल सरकार के मंत्री मा. राम बीर जी ,आयोजक संस्था के चेयरमैन डॉ दिवाकर शुक्ल , संतोष शुक्ला जी , राजेंद्र जाजू सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। pic.twitter.com/9eaeXoQdeY
— Dr.Ramdas Athawale (@RamdasAthawale) February 3, 2021
“> इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि मैंने शुरूआत में ‘गो कोरोना गो’ का नारा दिया था। अब नो कोरोना का नारा दिया है। पहले की तुलना में दिल्ली में कोरोना के केस कम हो गए हैं। महाराष्ट्र जो सबसे आगे थे, वहां भी कोरोना के केस कम हो गए हैं।