नई दिल्ली । पूरा देश आज गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस खास अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी परेड निकाली गई हैं। राजपथ पर सांस्कृतिक झांकियों का प्रदर्शन शुरू हो चुका है। इस परेड में सबसे आगे लद्दाख है। पहली बार केद्र शासिद प्रदेश की पहली झांकी निकाली गई है। इसमें लद्दाख की संस्कृति और सांप्रदायिक सदभाव को दर्शाया गया है। झांकी का थीम -भविष्य का विजन है।
राजपाथ पर अन्य राज्यों की भी झांकियों दिखाई जा रही हैं। कोरोना के चलते इस साल के गणतंत्र दिवस पर काफी कुछ बदलाव किए हैं। पहली बार कोरोना की वजह से परेड के रूट में कमी तो हुई है, लेकिन झांकियों की भव्यता बनी हुई है। इसके साथ ही ओयध्या की थीम पर यूपी की झांकी बनाई गई है, जिसमें राम मंदिर की भी झलक मिली।