नई दिल्ली। अभी तक आपने बहुत से विधायक देखे होंगे जो केवल राजनीति के लिए विधायक बनते हैं। जिनको शायद ही किसी के सुख-दुख से मतलब होता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे विधायक के बारे में दिखाने जा रहे हैं जो विधायक जहां ग़रीबों और यतीमो के लिए तो मसीहा है ही लेकिन उन्होंने एक बार फिर एक ऐसा कार्य किया है जिससे उनकी प्रशंसा करना जरूरी है। विधायक ने एक बार फिर चार छोटे छोटे गरीब बच्चों के पालन पोषण के अलावा पढ़ाई लिखाई के सारे खर्चे का जिम्मा भी अपने सर लिया है,जिससे लोग उनकी सराहना करते नजर आ रहे हैं ।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के पलिया विधानसभा 137 के बीजेपी विधायक रोमी साहनी है, जिनका शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जहां वह गरीबों और बेसहारों के लिए कुछ ना करते हो कभी किसी के बीमारी के लिए मदद करना तो किसी की पढ़ाई के लिए या किसी के अंतिम संस्कार के लिए लेकिन उन्होंने इस बार कोई ऐसा काम ना करके एक ऐसा काम किया है जो लोगों की जुबां पर मिसाल बनता नजर आ रहा है।
दरअसल जिले के ही थाना मैलानी क्षेत्र के ग्राम देवीपुर में किसी बात को लेकर बच्चों के सामने पिता अहिवरन ने अपनी पत्नी व बच्चों की मां गीता देवी की दर्दनाक हत्या कर दी थी। जिसके बाद खुद को पुलिस के सुपुर्द कर जेल चला गया,जिससे उसके बच्चे बेसहारा हो गए। जिसकी जानकारी मिलने पर विधायक रोमी साहनी बच्चों से मिले। जहां पर उनको पता चला कि मां की मौत और पिता के जेल चले जाने के बाद बच्चे पूरी तरह से बेसहारा हो गए हैं। जिसके बाद विधायक रोमी साहनी उन बच्चों से मिले और उनकी दयनीय हालत को देखकर उनके पालने पोसने से लेकर पढ़ाई लिखाई का सारे खर्चे की सारी जिम्मेदारी ले ली। बच्चों की चाची पूनम देवी से विधायक रोमी साहनी ने कहा कि ये बच्चे जब तक बड़े नहीं हो जाते तब तक मैं इनके पालन पोषण के लिए हर महीने आर्थिक व हरसंभव सहायता करता रहूंगा। वहीं बातचीत के दौरान विधायक रोमी साहनी ने बताया कि यह उनका फर्ज है और उन्होंने किसी तरह का कोई एहसान किसी पर नहीं किया है।