लखीमपुरखीरी संवाददाता दीपक गुप्ता. शहर के सट्टा किंग माने जाने वाले गैंगस्टर रेहान की पुलिस ने सात करोड़ 41 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। मंगलवार को आरोपी के मकान पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सदर ने पहले डुग्गी पिटवाई। बाद में घरों में मौजूद महिलाओं को बाहर निकालकर उसके तीन मंजिला दो रिहायशी मकानों को सीज कर ताला डाल दिया। कुर्क की गई संपत्ति में प्लाट, जमीन, कार और बाइकें भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक रेहान ने यह संपत्ति सट्टा और जुए के अवैध कारोबार से कमाई है.
एएसपी शहर के मोहल्ला संकटा देवी निवासी रेहान हुसैन पिछले काफी समय से जुआ और सट्टा खिलवा रहा है। पुलिस ने उसके खिलाफ कई बार कार्रवाई की, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। इस काले कारोबार में चचेरे भाई फैजान और सुफियान भी रेहान की मदद करते थे। पुलिस ने रेहान के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। जिसमें उसको जेल भी भेजा गया था।
वर्तमान समय में वह जमानत पर बाहर है। गैंगस्टर एक्ट में जेल भेजने के बाद पुलिस ने काली कमाई से उसकी बनाई गई संपत्ति को चिन्हित किया। चिन्हीकरण कार्रवाई के बाद पुलिस ने डीएम के आदेश पर वह राजस्व टीम के साथ भारी पुलिस बल लेकर संकटा देवी मोहल्ला पहुंचे, जहां डुग्गी पिटवाने के बाद पुलिस ने रेहान के दो मकानों को सीज कर दिया। इसके अलावा रेहान के पास शिवाला में एक प्लॉट और मथना में कृषि योग्य जमीन है। एक कार और दो बाइकें हैं, जिसे भी पुलिस ने कुर्क कर लिया है।