लखीमपुर खीरी : नहरों को दूषित कर रहा शीरा युक्त गंदा पानी, लोगों में रोष
शिकायत के बाद भी मूकदर्शक बने हैं जिम्मेदार लोग
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में प्राइवेट क्रशरों द्वारा गंदा शिरा युक्त पानी लागतार नहरों में छोड़ा जा रहा है। जिसके चलते नहरों का पानी दूषित हो रहा है। यह पानी नहर के आसपास के खेतों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। साथ ही इनकी चिमनियों से निकलने वाली राख से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही हैं।
बता दें कि निघासन के पलिया मार्ग पर स्थित गणेश इंडस्ट्रीज, बाला जी इंडस्ट्रीज, बजरंग इंडस्ट्रीज द्वारा नहरों में लागतार दूषित शीरा युक्त पानी छोड़ा जाता है। शीरा युक्त गंदा पानी नहरों के पानी को दूषित कर रहा है और इनके चिमनियों से निकलने वाली राख से आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। सुगर इंडस्ट्रीज के सामने बने राजकीय कन्या विद्यालय की प्रिंसपल ने लगभग दो माह पूर्व प्रदूषण विभाग से मामले की शिकायत की थी लेकिन शिकायत के बाद भी जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं।
रिपोर्ट- धीरज तिवारी