बिहार। लालू प्रसाद को जमानत के लिए अभी और इंतजार करना होगा। झारखंड हाईकोर्ट में चारा घोटाले के मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है। झारखंड हाईकोर्ट अब जमानत याचिका पर 19 फरवरी को सुनवाई करेगा।
लालू प्रसाद की ओर से पक्ष रखते हुए वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने लालू प्रसाद की न्यायिक हिरासत का रिकॉर्ड पेश करते हुए बताया कि लालू 28 महीने 29 दिन जेल में बिताए हैं। उनकी आधी अवधि पूरी हो गयी है।
जबकि सीबीआई का कहना है कि उनकी न्यायिक हिरासत की गणना सही नहीं है। उन्होंने अभी 27 महीने 6 दिन की अवधि ही जेल में व्यतीत किया है। दोनों पक्षों द्वारा अदालत को दिए गए हिरासत की अवधि में 28 दिनों का अंतर दिखा। इसके बाद कोर्ट ने इस मामले पर विस्तृत सुनवाई अगले सप्ताह निर्धारित कर दी।
दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में होने वाली इस सुनवाई में लालू यादव को सीबीआई कोर्ट ने दो अलग-अलग धाराओं में सात-सात साल कैद की सजा सुनायी है। मामले में सजा की आधी अवधि काट लेने के आधार पर लालू प्रसाद ने याचिका दायर कर हाईकोर्ट से जमानत देने का आग्रह किया है।