मिर्जापुर । लालगंज थाना क्षेत्र के दीवानपुर गांव के खेत में सोमवार को तेंदुआ देखे जाने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची । तेंदुए के हमले में रेंजर बीके तिवारी और एक अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं। वन विभाग के कर्मी पिंजरा के साथ तेंदुआ की तलाश में जुट गए है।
लालगंज थाना इलाके में आबादी के बीच पहुंचे तेंदुआ ने सोमवार को दिखाई पड़ने के साथ ही रेंजर समेत दो लोगों को घायल कर दिया। सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे तेंदुआ ग्रामीणों को खेत में दिखाई पड़ा। तेंदुआ आने की जानकारी गाँव में तेजी से फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दिया। क्षेत्रीय रेंजर वीके तिवारी टीम के साथ गांव में पहुंचे । उनके साथ गांव के लोग भी खेत की ओर निकले। इस बीच खेत में छुपे तेंदुआ ने रेंजर पर हमला कर दिया जिससे 2 लोग घायल हो गए।
प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद राज मिश्र ने बताया कि गांव में तेंदुआ आने की जानकारी मिलने पर पिंजड़ा के साथ भेजा गया है।खेत के फसलों के बीच छिपे तेंदुए की टोह लेते हुए उसे पकड़ने का प्रयास वन कर्मी कर रहे हैं ।