इरफान पठान अपने करियर दौरान ऐसे गेंदबाज थे, जिनसे धाकड़ बल्लेबाज भी बचना चाहते थे. ऐसा इसलिए क्योंकि लंबा कद-शानदार एक्शन और बॉल की तेज रफ़्तार विकेट को छूते हुए बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखा देती। गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की उनकी क्षमता से हर कोई वाकिफ है। यही तो एक बड़ी वजह भी है कि क्रिकेट से सालों तक दूर रहने के बाद भी उनका नाम सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में आज भी टॉप है।
वो बात अलग है कि एक तरफ जहां टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर अपने बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से लाइमलाइट से नीचे नहीं उतरते, तो वहीं उनकी पत्नी की खूबसूरती ऐसी है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। हालांकि, इरफान पठान की पत्नी सफा बैग को ज्यादातर समय बुर्के में ही देखा जाता है, जिसमें न के बराबर उनका फेस नजर आता है। लेकिन सोशल मीडिया पर उनके निकाह की कुछ तस्वीरें मौजूद हैं, जोकि इस बात का साफ सबूत देती दिख रही हैं कि उनके आगे बॉलीवुड हसीनाएं तो कुछ भी नहीं हैं। (सभी फोटोज-@irfanpathan_official इंस्टाग्राम)
दरअसल, इरफान पठान ने साल 2016 में सफा बैग से मक्का में शादी की थी। इस निकाह में दोनों के करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे, जिसे पूरी तरह से सीक्रेट रखा गया था। अपनी शादी में जहां इरफान ने सफेद कुर्ता-पजामा पहना था, तो वहीं सफा को मिनिमल मेकअप के साथ बुर्के में देखा जा सकता था। शादी के बाद इस कपल ने वडोदरा में स्थित लक्ष्मी विलास महल में शानदार रिसेप्शन दिया था।
आपको बता दें कि सफा के पिता मिर्जा फारूख बेग सऊदी अरब के बड़े बिजेनसमैन में से एक हैं। बताया जाता है कि सफा और इरफान की पहली मुलाकात दुबई में हुई थी। सफा एक मशहूर मॉडल रह चुकी है, लेकिन शादी के बाद वह अपने जीवन को निजी रखना पसंद करती हैं।