नई दिल्ली। भारतीय अर्थव्यवस्था का आने वाले समय में डंका बजने वाला है। अर्थव्यवस्था के मामले में 2025 तक, भारत ब्रिटेन से आगे निकलकर दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्ता बन जाएगा और 2030 तक तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। ब्रिटेन के प्रमुख आर्थिक अनुसंधान संस्थान सेंटर फॉर इकोनॉमिक एंड बिज़नेस रिसर्च (CEBR) की वार्षिक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार कोराना महामारी के कारण भारत थोड़ा डगमगाया हुआ है।
2020 में कोरोना महामारी से प्रभावित, भारतीय अर्थव्यवस्था एक पायदान से खिसककर छठे स्थान पर आ गई। जबकि साल 2019 में भारत ब्रिटेन को पीचे छोड़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गया था।
रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन 2024 तक आगे रहेगा और उसके बाद भारत आगे निकल जाएगा। ऐसा लगता है कि 2020 में रुपये के कमजोर होने के कारण, ब्रिटेन फिर से भारत से आगे आ गया। अनुमान है कि 2021 में भारत की बढ़त 9 प्रतिशत और 2022 में 7 प्रतिशत होगी।