ASI will take action against Soul Flyers for brand promotion without permission in Mehtab Bagh.

आगरा: मेहताब बाग में चोरी छिपे ब्रांड प्रमोशन के फोटो शूट कराने पर FIR दर्ज…फोटो वायरल

  आगरा में मेहताब बाग के पास पांच हजार फीट से छलांग लगाने वाले सोल फ्लायर्स बुरे फंस गए हैं। मेहताब बाग में नियम तोड़ने के मामले में एएसआई तीनों सोल फ्लायर्स पर कार्रवाई करेगा। मेहताब बाग में चोरी छिपे ब्रांड प्रमोशन के फोटो शूट कराने पर एफआईआर दर्ज कराने की बात कही गई है।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

मंगलवार को एनर्जी ड्रिंक कंपनी ने मेहताब बाग के पास 11 सीढ़ी पर सोल फ्लायर्स का पांच हजार फीट की ऊंचाई से जंपिंग का कार्यक्रम रखा था। तीन सोल फ्लायर्स ने प्लेन से छलांग लगाकर हवा में करतब दिखाए थे। कंपनी की ओर से इसका शूट कराया गया। इसके बाद कंपनी की ओर से इसके फोटो शेयर किए गए। इन फोटो में एक फोटो मेहताब बाग के अंदर का था। इसमें तीनों सोल फ्लायर्स विंग शूट में नजर आ रहे हैं। ये लोग मेहताब बाग के अंदर खडे़ हैं। उनकी विंग शूट पर एनर्जी ड्रिंक कंपनी का लोगो और नाम लिखा है। ये फोटो वायरल हो गया। एएसआई के पुरातत्व अधीक्षणविद के पास भी ये फोटो पहुंच गया। इस पर उन्होंने संज्ञान ले लिया।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

बैग में छिपाकर ले गए थे विंग सूट
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि ये फोटो सोमवार का है। सोमवार को ये लोग मेहताब बाग में गए थे। ये अपने बैग में विंग सूट छिपाकर ले गए थे। अंदर विंग सूट पहनकर फोटो शूट कराया था। मेहताब बाग के अंदर शूटिंग की अनुमति न होने पर कर्मचारियों ने उन्हें मना किया और बाहर कर दिया था। प्राचीन स्मारक, पुरातत्वीय स्थल और अवशेष अधिनियम, 1959 के नियम आठ-डी के तहत स्मारक में व्यवसायिक गतिविधि नहीं हो सकती है। बुधवार को इस मामले में इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *