हरदोई संवाददाता गुलफाम खान.हरदोई में शनिवार देर शाम एक मकान का छज्जा गिर गया। मलबे में दबकर तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने तीनों बाहर निकाला। घायलों को कछौना सीएचसी ले गए, जहां से गंभीर हालत में चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज रेफर किया है।
हरदोई में पिछले दिनों हुई कई दिनों तक बारिश ने आम जनमानस की जिंदगी में खलबली मचा दी कहीं किसानों की फसल बर्बाद हुई तो किसी की जान चली गई।इसी दौरान कछौना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुसहा निवासी कल्लू के घर का जर्जर छज्जा गिर गया छज्जे की चपेट में कल्लू की बेटी पारुल जिसकी उम्र 4 वर्ष सपना 3 वर्ष व बेटा राजकुमार जिसकी उम्र 7 वर्ष है जो कि गंभीर रूप से घायल हो गए।कल्लू ने बताया कि वह व उसकी पत्नी मजदूरी के लिए बाहर गए थे घर पर उसके ये बच्चे ही थे।
शाम को जब मजदूरी कर वापस आए तो देखा कि बच्चे घायल हैं।पता चला कि छत का छज्जा गिरने से बच्चे घायल हो गए थे।आनन फानन में बच्चों को लेकर सीएचसी गए जहां से हरदोई जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया मगर यहां पर चिकित्सकों के द्वारा 1 बच्चे की हालत को गंभीर देखते हुए लखनऊ रिफर कर दिया गया.