रसोई गैंस सिलेंडर की कीमतों में फिर आया उछाल, दिल्ली में 25 रूपये बढ़े दाम
पहले 25 फरवरी को एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 25 रुपये का इजाफा हुआ था। इधर कोलकाता में सब्सिडी और कमर्शियल दोनों ही गैस सिलिंडर की कीमत बढ़ गई है
नई दिल्ली। मंहगाई की मार ने जनता की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। एक बार फिर दिल्ली में सब्सिडी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। एक मार्च से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 25 रूपये की बढ़ोतरी हुई है। अब 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 794 से 819 रुपये हो गई है।
बता दें कि पहले 25 फरवरी को एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 25 रुपये का इजाफा हुआ था। इधर कोलकाता में सब्सिडी और कमर्शियल दोनों ही गैस सिलिंडर की कीमत बढ़ गई है। सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब नई कीमत 845.50 रुपये हो गई है। जबकि कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमतों में 19 रुपये का इजाफा हुआ है।
LPG सिलेंडर के दाम फिर बढ़ गए।
जनता के लिए मोदी सरकार के विकल्प-
– व्यवसाय बंद कर दो
– चूल्हा फूँको
– जुमले खाओ!— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 1, 2021
उधर, रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि एलपीजी सिलिंडर के दाम फिर बढ़ गए। अब जनता के लिए मोदी सरकार के तीन ही विकल्प हैं, जो हैं – व्यवसाय कर दो, चूल्हा फूंको और जुमले खाओ।