2024 का समीकरण-यूपी+बिहार=गई मोदी सरकार, ये वाक्य बना चर्चा का विषय!…जानिए पूरा मामला
सपा कार्यालय के पास लगी होर्डिंग बनी चर्चा का विषय, पोस्टर पर लिखा.....

Desk: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव के एक बयान नें राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है. इसके बाद भाजपा और सपा में वार सा छिड़ गया है. ट्विटर के साथ साथ अब प्रदेश में पोस्टर वार भी शुरु हो गया है. वरिष्ट सपा नेता आईपी सिंह ने एक ऐसी होर्डिंग लगवा दी जिसनें अटकलों को बढ़ावा दे दिया है.
होर्डिंग पर उन्होंने लिखवाया कि पी+बिहार गई मोदी की सरकार. साथ ही होर्डिंग पर अखिलेश यादव और नीतीश कुमारकी तस्वीर भी लगाई गई है. कहा जा रहा है कि सरकार को घेरने के लिए आईपी सिंह ने ये होर्डिंग लगवाई है. ये होर्डिंग समाजवादी पार्टी कार्यालय के पास लगाई गई है.
गौर हो कि प्रदेश की राजनीतिक गलियां पहले से अखिलेश के उस बयान से गर्म हैं जिसमें उन्होंने डिप्टी सीएम केशव मौर्य को 100 विधायक लाकर मुख्यमंत्री बनने का ऑफर दिया. इस बयान के बाद से भाजपा और सपा आमने सामने है. अखिलेश यादव और केशव मौर्य के बीच ट्विटर वार देखने को मिल रहा है. इसी के साथ भाजपा के नेता अखिलेश यादव पर हमलावर दिख रहे है. आपको बता दें कि देर रात आईपी सिंह नें ये पोस्टर लगवाया है जिसने एक अलग हलचल पैदा कर दी है.