Madhya Pradesh: सीहोर ज़िले के आष्टा के पुष्पा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा तीसरी की छात्रा के सर पर गिरा छत पंखा छात्रा हुई घायल। स्कूल प्रबंधन द्वारा तुरंत ही छात्रा को पुष्पकल्याण अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर किया गया।
हादसे का सीसीटीवी भी वायरल हो रहा है
https://twitter.com/AaryaaNewsIndia/status/1812007861532184687
Highlights:
- स्कूल की तीसरी कक्षा में गिरा पंखा।
- क्लास में घबरा गए थे छात्र-छात्राएं।
- मैडम तुरंत दौड़कर छात्रा को संभाला।