DESK : महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस सरकार का 40 दिनों के इंतजार के बाद कैबिनेट विस्तार हो गया है। भाजपा के कोटे से 9 मंत्रियों ने शपथ ली है। एकनाथ शिंदे के खेमे से भी इतने ही विधायकों ने शपथ ली है। सबसे पहले राधाकृष्ण विखे पाटिल ने शपथ ली और फिर दूसरे नंबर पर भाजपा के ही सीनियर नेता सुधीर मुनगंटीवार ने शपथ ली।
देवेंद्र फडणवीस का इशारा : महाराष्ट्र को लेकर कयासबाजी चल रही थी कि सरकार का गठन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चलने की वजह से रुका हुआ है. तो वहीं इस मामले पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने साफ कहा कि कैबिनेट विस्तार और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का एक दूसरी से कोई लेना देना नहीं है.
जितना आप सोचते हैं उससे भी पहले कैबिनेट विस्तार होगा. फडणवीस ने आगे कहा कि विपक्ष के नेता अजित पवार के पास आलोचना करने के लिए अलावा कोई विकल्प नहीं है. हालांकि, वो भूल गए होंगे कि उनके समय में 32 दिन तक सिर्फ पांच मंत्री थे.