महाराष्ट्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच विवाद शुरू हो गया है। उद्धव सरकार ने विपक्ष के नेताओं की सुरक्षा में कटौती कर दी है। हालिया आदेश के बाद सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे रामदास आठवले चद्रकांत पाटिल सहित कई अन्य नेताओं की सुराक्षा में कटौती की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र सरकार ने सुरक्षा की नियमित समीक्षा के बाद यह कदम उठाया गया है। नई व्यवस्था के तहत फडणवीस की सुरक्षा Z+ से घटाकर Y+ कर दी गई है। फडणवीस के सुरक्षा काफिले से एक बुलेट प्रूफ वाहन को हटा लिया गया है। फडणवीस की पत्नी अमृता के सुरक्षा कवर को भी Y+ से घटाकर X कर दिया गया है।
इसी तरह MNS पार्टी के अध्यक्ष राज ठाकरे की Z+ सुरक्षा को हटा दिया गया है और इसके अलावा उनके काफिले से बुलेटप्रुफ वाहन को भी हटाने की बात कही गई है। इसके साथ ही BJP प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल, पूर्व सीएम और BJP सांसद नारायण राणे की Y+ सुरक्षा को भी घटा दिया गया है। वहीं, प्रवीण दरेकर और प्रसाद लाड जैसे BJP के नेताओं की भी सुरक्षा व्यवस्था घटा दी गई है।