नई दिल्ली। लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद होने वाले कर्नल संतोष बाबू को उनकी वीरता के लिए मरणोपरांत महावीर चक्र से गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा। महावीर चक्र भारत का दूसरा सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार है।
बता दें कि पिछले साल 15 जून को चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी और भारतीय सेना के बीच गलवान घाटी में झड़प हो गई थी। इस झड़प में अद्भुत वीरता का प्रदर्शन करते हुए 16 बिहार बटालियन के कर्नल बी संतोष बाबू समेत 20 भारतीय जवान शहीद हो हुए थे।
बताते चलें कि गलवान घाटी में हुई चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए कर्नल बी.संतोष बाबू चीन से से हुई बातचीत का नेतृत्व कर रहे थे, लेकिन देर रात हुई हिंसा में वह शहीद हो गए। कर्नल संतोष बाबू मूल रूप से तेलंगाना के सूर्यपत जिले के रहने वाले थे और 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग अफसर थे।