politics

ममता बनर्जी का आरोप सरासर गलत है-चिराग पासवान

दिल्ली में शनिवार को हुई नीति आयोग की बैठक से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वॉकआउट कर आरोप लगाया कि बैठक में उन्हें बोलने नहीं दिया गया

दिल्ली में शनिवार को हुई नीति आयोग की बैठक से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वॉकआउट कर आरोप लगाया कि बैठक में उन्हें बोलने नहीं दिया गया और माइक बंद कर दिया गया। ममता बनर्जी के इन आरोपों का जवाब देते हुए केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ममता बनर्जी का आरोप सरासर गलत है रविवार को पटना पहुंचे चिराग पासवान ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ये गलत आरोप है। किसी भी बैठक में इस तरह के काम नहीं होते हैं। माइक सामने लगी होती है। किसी के हाथ में उसकी कमान नहीं होती है

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ये गलत आरोप- चिराग पासवान

वो सरासर झूठ बोल रही थीं। वहां समय की बाध्यता थी लिहाजा जब उनका समय खत्म हुआ तो उनको रिमाइंड कराया गया। इसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एकदम से उत्तेजित हो गईं और बैठक को बीच में छोड़कर चली गई। यह आचरण गलत है। अगर आपको अपनी बात रखनी है। कोई नाराजगी भी है तो आप वहीं पर नाराजगी जाहिर करतीं। आपको बोलना था कि हमें और बोलना है। हम सब भी वहां मौजूद थे। इसके साथ ही चिराग पासवान ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं उनको सुनना चाहते थे। वित्त मंत्री वहां पर मौजूद थी। वह भी चाहती थीं कि वो बजट को लेकर अपनी बातों को रखें लेकिन जिस तरीके से उनका आचरण था। इससे ऐसा लगता है कि विपक्ष पहले से ही यह सोच समझकर आया था कि वो इस मामले को डायवर्ट करेंगे।

ममता बनर्जी एकदम से उत्तेजित हो गईं और बैठक को बीच में छोड़कर चली गई-चिराग

चिराग ने कहा कि गरीबों, अन्नदाताओं, युवाओं पर विशेष कर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। साथ ही चिराग पासवान ने कहा कि किसी भी राज्य को ऐसा लगता है कि उनके साथ नाइंसाफी हुई है तो यही वो मंच है, जहां जाकर आप अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इस बजट में प्रमुखता से गरीबों, अन्नदाताओं, युवाओं, महिलाओं का जिक्र किया गया। केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि क्या आरजेडी को खुशी नहीं होनी चाहिए कि बिहार को एक बड़ी राशि आवंटित की गई है। बाढ़ को लेकर 11 हजार करोड़ की राशि बिहार को आवंटित की गई है। लंबे समय से जो बिहार और बिहारियों की मांग को पूरा किया गया है। अगर अभी भी आरजेडी और कांग्रेस सवाल उठाती है तो ये वही लोग हैं, जो बिहार का विकास नहीं चाहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button