पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। हालांकि वो ममता बनर्जी अभी अगले दो दिन तक डॉक्टर की निगरानी में ही रहेंगी। ममता बनर्जी को घर में आराम करने की सलाह दी गई।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार ममता बनर्जी का स्वास्थ्य अब ठीक है। उनके बार-बार अनुरोध के कारण उन्हें उचित निर्देशों के साथ डिस्चार्ज कर दिया गया है। 7 दिनों के बाद उनकी चोट की पिर से जांच की जाएगी।
बता दें कि दो दिन पहले नंदीग्राम में चुनावी सभा के दौरान ममता बनर्जी के पैर में चोट लग गई थी। मामले को लेकर राज्य में राजनीति चरम पर है।
बताते चलें कि ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा था कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान कथित रूप से धक्का दिये जाने की वजह से उनके एक पैर में चोट लगी है। घटना शाम को उस वक्त घटी जब बनर्जी रियापारा इलाके में एक मंदिर के बाहर खड़ी थीं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी कार के बाहर खड़ी थी जिसका दरवाजा खुला था। मैं वहां मंदिर में प्रार्थना करने जा रही थी। कुछ लोग मेरी कार के पास आए और दरवाजे को धक्का दिया। कार का दरवाजा मेरे पैर में लग गया।’’