पश्चिम बंगाल। ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में केंद्र के विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया। प्रस्ताव में कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की गई है। संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी ने यह प्रस्ताव पेश किया।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र को इन तीनों कानूनों को वापस ले लेना चाहिए या सत्ता छोड़ देनी चाहिए।
वहीं, चटर्जी द्वारा प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। भाजपा के विधायक दल के नेता मनोज तिग्गा के नेतृत्व में पार्टी के विधायक सदन में आसन के करीब पहुंच गए और कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार कृषि कानूनों के खिलाफ ‘भ्रामक अभियान’ चला रही है। बाद में ‘जय श्री राम’ का उद्घोष करते हुए तिग्गा के साथ पार्टी के विधायक सदन से बाहर चले गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम किसान विरोधी कानूनों का विरोध करते हैं।