मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराये जाने को लेकर गुरुवार को थाना कोतवाली पुलिस के साथ शहर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एव अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।आगामी त्यौहारों की सुरक्षा व्यवस्थाओ को लेकर जिलाधिकारी व एसएसपी ने पैदल गश्त कर शहर का किया भ्रमण,अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश.
जिलाधिकारी पुलकित खरे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराये जाने को लेकर गुरुवार को थाना कोतवाली पुलिस के साथ शहर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एव अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।एसएसपी मथुरा अभिषेक यादव ने पैदल गश्त कर द्वारिकाधीश मंदिर,विश्राम घाट,छत्ता बाजार होली गेट आदि थाना कोतवाली क्षेत्रो का भ्रमण किया।इस दौरान उन्होंने कहा की पांच दिवसीय त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए पुलिस टीम निरंन्तर कार्य कर रही है।अभी त्यौहारों पर यातायात व्यवस्थाओं को लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है जिसकी सूचना सभी को मीडिया के माध्यम से दे दी जायेगी।
प्रयास रहेगा किसी भी असुविधाओं का सामना न करना पड़े।चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर पूर्णता रोक रहेंगी।साथ ही यमद्वितीय स्नान को लेकर भी तैयारियां की जा रही है।बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये है।इस दौरान जिला अधिकारी पुलकित खरे,एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी नगर एमपी सिंह,क्षेत्राधिकारी नगर,थाना कोतवाली प्रभारी,नगर आयुक्त अनुनय झा,महापौर डॉ मुकेश आर्यबन्धु,पुलिस टीम के साथ सम्बंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।