मेरठ। हिंदू जागरण मंच मेरठ महानगर के अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज (मंगलवार) डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर कालाबाजारी पर रोक और जिल में 15 दिन का लॉकडाउन लगाने की मांग की।
हिंदू जागरण मंच मेरठ महानगर के अध्यक्ष सचिन सिरोही ने कहा कि देश कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है। महामारी की बिगड़ी स्थिति को देखते हुए मेरठ जिले में 15 दिन का लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए। जिससे कोविड-19 महामारी की चेन को तोड़ा जा सके और प्रशासन को भी बिगड़ती व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।
ढूंढने के दौरान प्रशासन लोगों के घर-घर जाकर वैक्सीनेशन कराएं ताकि इस महामारी को कम किया जा सके। महामारी के दौरान हो रही ऑक्सीजन व इंजेक्शन और दवाइयों पर हो रही कालाबाजारी पर भी प्रशासन और शासन जल्द से जल्द रोक लगाए। महामारी के ही दौरान डॉक्टर मरीजों को गुमराह कर रहे हैं। ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
रिपोर्ट-शाहिद मंसूरी