मेरठ : ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीज की मौत, गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़
अस्पताल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
मेरठ। न्यूट्रिमा हॉस्पिटल में देर रात मरीज की मौत से बौखलाए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की। घंटों तक परिजनों का हंगामा चलता रहा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। मृतक मरीजों के तीमारदारों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
परिजनों का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की मौत हुई है। वहीं, ऑक्सीजन की कमी की सूचना पर जिला प्रशासन और सीएमओ की टीम भी मौके पर पहुंची थी। जहां पर सीएमओ ने ऑक्सीजन लेवल की जांच की। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से देर रात अस्पताल में हंगामा चलता रहा।
वहीं, सीएमओ अखिलेश मोहन की माने तो परिजनों की शिकायत पर टीम वहां पहुंची थी। जिसके बाद जांच भी की गई। सभी 5 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है। वहीं तीमारदारों के आरोप पर जांच की जा रही है। विस्तृत जांच करके रिपोर्ट कल सौंप दी जाएगी।
रिपोर्ट-शाहिद मंसूरी