Home Breaking News विभव कुमार को कोर्ट ने 4 दिन के लिए न्यायिक हिरासत मे भेजा
Breaking News

विभव कुमार को कोर्ट ने 4 दिन के लिए न्यायिक हिरासत मे भेजा

Share
Share

स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट का मामला बीते 19 मई से सुर्खियो मे बना हुआ है. स्वाति मालीवाल ने इस मामले के बाद पहली बार इन्टरव्यू दिया .उन्होने विभव पर आरोप लगाये है की विभव ने उन्हे सात आठ थप्प़ड मारे है.आपको बता दे कि विभव कुमार को स्वाति मालीवाल केस में एक अदालत ने चार दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. तीस हजारी कोर्ट के आदेश के अनुसार विभव कुमार 28 मई तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे. विभव को कोर्ट में आज 24 मई को पेश किया गया था, पुलिस ने चार दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया.

इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस भी एक्शन मे है.दिल्ली पुलिस ने बताया कि कोर्ट के निर्देशों के अनुसार हमने परिवार के सदस्यों और वकील को विभव से मिलने की अनुमति दी थी. विभव के वकील ने कहा कि न्यायिक हिरासत या पुलिस हिरासत दोनों ही आरोपी की स्वतंत्रता को प्रभावित करते हैं. किसी भी चीज़ की मांग उचित होनी चाहिए. विभव के वकील ने कहा न्यायिक हिरासत 14 दिन की होती है लेकिन पुलिस 4 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग कर रही है. विभव कुमार के वकील का कहना है कि न्यायिक रिमांड न्यायालय का विशेषाधिकार है

सरकारी वकील अतुल श्रीवास्तव ने कोर्ट में कहा कि सीसीटीवी आरोपी के अधिकार में नहीं है. जो पेन ड्राइव आरोपी ने दिए हैं वह खाली पाए गए. जिसे एफएसएल को भेज दिया गया है. विभव कुमार ने जांच के दौरान जब्त की गई डीवीआर को सुरक्षित रखने की अपील की थी जिसके विरोध में अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि यह आवेदन देने की जगह नहीं है और इसे खारिज कर दिया जाए.

स्वाति मालीवाल ने 13 मई को सीएम आवास में उनके साथ मारपीट किए जाने के आरोप लगाए थे. घटना के पांच दिन बाद आरोपी विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था. पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया.

पिछली बार जब विभव कुमार को कोर्ट में पेश किया गया था दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाए थे कि विभव कुमार के फोन को संभवतः मुंबई में फॉर्मैट कर दिया गया है. इसके बाद विभव को पुलिस मुंबई भी लेकर गई थी. पुलिस ने कोर्ट को बताया था कि विभव कुमार को उसी स्थान पर ले जाया जाएगा जहां फोन फॉर्मैट किया गया था. जांच के बाद विभव को वापस दिल्ली लाया गया.

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पंजाब में 6 दवाएँ और IV फ्लूइड्स अब उपयोग नहीं होंगे, रेड अलर्ट जारी

पंजाब सरकार ने अस्पतालों में गंभीर प्रतिक्रिया की रिपोर्ट के बाद छह...

Sharm el-Sheikh Summit: हमास ने गाजा पर शासन का दावा छोड़ा

Sharm el-Sheikh Summit: ट्रंप के 20-पॉइंट शांति प्लान के बाद गाजा में...

Akhilesh Yadav का फेसबुक अकाउंट सस्पेंड

समाजवादी पार्टी ने Akhilesh Yadav का फेसबुक अकाउंट सस्पेंड होने पर भाजपा...

मणिपुर में 200-kg Country-Made Rocket  बरामद, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में 200-kg और 9 फीट लंबा Country-Made Rocket...