ज़िले के बुधनी के नगर हिंदू धर्म एवं सामजिक संस्था के सदस्यों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुधनी कार्यालय पहुंचकर,बुधनी में अवैध रूप से खुलेआम शराब बेची जा रही है तथा मांस मदिरा खुले में बेचा जा रहा है के विषय पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि श्रावण महीने में कावड़िया यात्रा प्रतिदिन बुधनी घाट से होते हुए रोड से शिवालय तक जाती है.
➡️ज़िले के बुधनी के नगर हिंदू धर्म एवं सामजिक संस्था के सदस्यों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुधनी कार्यालय पहुंचक
➡️श्रावण मास में खुले रूप से मांस और शराब बिक्री पर बंदिश के लिए दिया ज्ञापन
➡️अवैध रूप से खुलेआम बेची जा रही है शराब और मांस#Budhni #Budget2024 #AaryaaDigitalOTT pic.twitter.com/qiKz5SzYeI— Aaryaa News India (@AaryaaNewsIndia) July 23, 2024
इसलिए खुल्लम खुल्ला बेची जा रही शराब और मांस मंदिरा को तत्काल रोका जाये.आपको जानकारी देते हुए बता दे की बुदनी मे नर्मदा नदी के पांच किलोमीटर के अंदर शराब बैचने पर प्रतिबन्ध है.लेकिन तीन जिले,रायसेन, सीहोर, ओर नर्मदापुरम की शराब अवैध रूप से बुदनी मे बेची जा रही है.अब देखते है,कि ज्ञापन के बाद प्रशासन क्या कार्यवाही करता है ?