नई दिल्ली। भारत (India) में ‘मेट्रो मैन’ (Metro man) के नाम से मशहूर ई श्रीधरन (E Sreedharan) बीजेपी (BJP) में शामिल होने वाले हैं। वे 21 फरवरी से केरल (Kerla) भाजपा प्रमुख के सुरेंद्रन (Surendran) की अगुवाई में आयोजित होने वाली विजय यात्रा (Vijya Yatra) के दौरान पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
बता दें कि मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन को कोलकाता मेट्रो से लेकर दिल्ली मेट्रो तक में अहम योगदान के लिए जाना जाता है। मेट्रो जैसे क्रांतिकारी परिवहन माध्यम में उनके इन्हीं योगदानों की वजह से साल 2001 में उन्हें पद्म श्री और 2008 में पद्म विभूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इतना ही नहीं विकास कार्यों में इनके योगदान को देखते हुए फ्रांस सरकार ने भी साल 2005 में इन्हें ‘Chavalier de la Legion d’honneur’ अवार्ड से सम्मानित किया था। इसके अलावा, अमेरिका की विश्व प्रसिद्ध पत्रिका टाइम मैग्जीन भी इन्हें ‘एशिया का हीरो’ का टाइटल दिया था।