18वीं लोकसभा के पहले दिन से ही सत्ताधारी NDA और विपक्षी गठबंधन इंडिया अलाएंस के बीच नोक झोक देखने को मिली. जिसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा नेता अखिलेश यादव ने दूसरी बार स्पीकर चुने गए ओम बिरला को बधाई तो दी, लेकिन साथ ही उनसे संविधान की रक्षा की उम्मीद जताई. इसके साथ ही ओम बिरला से ये भी कह दिया की आप की रोक टोक विपक्ष पर तो चलती देखी है, लेकिन इस बार पक्ष पर भी अंकुश लगाएंगे. यही नहीं राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष अब पहले से ज्यादा मजूबत है। यदि सरकार देश की जनता की आवाज है तो विपक्ष भी जनता का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि आप संविधान की रक्षा करेंगे और विपक्ष को भी मौका दिया जाएगा।
वहीं, जब खुद को पीएम मोदी का हनुमान बताने वाले चिराग पासवान की बारी आई, तो उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव से कहा की जब आप एक अंगुली किसी की ओर उठाते हैं तो बाकी की चार अंगुलियां आपकी ओर उठती हैं.
लोकसभा में चिराग पासवान ने कहा, ‘सत्ता पक्ष से जब आप उम्मीद करते हैं तो ये भी ध्यान रखें कि कई राज्यों में जहां आपकी सरकारें हैं, वहां भी स्पीकर और डिप्टी स्पीकर दोनों ही आपके हैं। इसलिए आप जैसे आचरण की उम्मीद दूसरे से करते हैं तो आपको भी वैसा ही व्यवहार दिखाना चाहिए।’ लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने स्पीकर ओम बिरला की तारीफ में कहा कि आपने 17वीं लोकसभा में युवाओं और महिलाओं को प्रोत्साहित किया था। यह बहुत सराहनीय कदम था। इसके आगे पासवान ने कहा कि आपने बीते 5 सालों में हर तरह के विचार को रखने का मौका दिया था। आपने बीते 5 सालों में जो फैसला लिए थे, उसने संविधान की मर्यादा को कायम रखा और लोकतंत्र को भी मजबूत किया। हम लोगों को जहां चुनाव लड़ना था, लड़ चुके हैं। अब हमारे ऊपर जिम्मेदारी है कि अपने-अपने क्षेत्र के मुद्दों को रखें और देश को आगे ले जाने की जिम्मेदारी के साथ काम करें।