नई दिल्ली। दिल्ली में यातायात नियमों की धज्जियां उठाने वालों के खिलाफ अब ट्रांसपोर्ट विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दिल्ली में 15 साल से पुराने वाहनों को अब जब्त किया जा रहा है और दस्तावेजों पूरे न होने चालान भी किए जा रहे है। ऐसे में पश्चिम विहार में मौजूद दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग की टीम ने नियमों को उलंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है।
इसके साथ ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने वाहनों की दस्तावेज पूरे रखें और अपने वाहन की निर्धारित समय सीमा सुनिश्चित करें। अन्यथा कार्यवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के वाहनों की निर्धारित समय सीमा 15 साल है। लेकिन इसके बावजूद भी लोग नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से सड़कों पर अपने वाहन दौड़ा रहे है।