दिल्ली में कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर गया. जिससे कोचिंग में पढ़ने गए तीन छात्रों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद एमपी में सीएम डॉ मोहन यादव ने सभी बेसमेंट में चल रही कोचिंग संस्थानों के निरीक्षण के निर्देश दिए.वहीं सीएम के निर्देश के बाद पुलिस और प्रशासन ने कोचिंग संस्थानों पर निरीक्षण कर कार्रवाई शुरू की.
बेसमेंट में चल रही कोचिंग संस्थानों के निरीक्षण के निर्देश दिए
भोपाल के एमपी एसडीएम आशुतोष शर्मा ने नगर स्थित अनएकेडमी, औरस, कौटिल्य एकेडमी सहित अन्य कोचिंग क्लासेस के बेसमेंट में गतिविधियां पाए जाने पर उनको सील कर दिया.इसके साथ ही फायर सेफ्टी और बिजली की व्यवस्था का भी जायजा लिया.इस दौरान न्यूज आवर की टीम जब मौके पर पहुंची तो कोचिंग संस्थानों के बेसमेंट में अव्यवस्था तो देखने को मिली ही.साथ ही अतिक्रम कर जिस तरह से कोचिंग संस्थानों ने अति कर रखी है. उससे कहीं न कहीं प्रशासन और नगर निगम पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है.कब सवाल ये भी कि क्या कोचिंग संस्थानों की मनमानी के आगे नगर निगम प्रशासन असहाय हो गया है.