उज्जैन: श्री महाकालेश्वर मंदिर लोक के सेकेंड फ़ैज़ के कार्य शुरू होने के पहले विस्तारी करण में महाकाल मंदिर से लगे 9 बड़े मकानों को हटाने जिला प्रशासन की पहुची टीम, मकान तोड़ने का हुआ भारी विरोध, पुलिस के साथ राजस्व विभाग के साथ नगर निगम की टीम मौके पर। 8 मकान मालिक लाये कोर्ट का स्टे. एक मकान पर कार्रवाई.
उज्जैन के थाना महाकाल क्षेत्र अंतर्गत श्री महाकाल महा लोक के दूसरे चरण के कार्य की शुरुआत में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आज गुरुवार से शुरू कर दी गई है लेकिन इस बीच एक बड़ा विवाद देखने को मिला है। महाकाल मंदिर से लगे 9 मकान को हटाने जब टीम पहुंची तो मकान मालिकों ने कोर्ट का स्टे दिखा कर कार्रवाई रोकने का प्रयास भी किया।
दूसरे चरण के कार्यो को शुरू करने से पहले श्री महाकालेश्वर मंदिर के बाहर स्थित बड़ा गणेश मंदिर के पास जब टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो 9 मकानों को चिन्हित कर निगम, राजस्व व पुलिस की टीम पहुंची लेकिन 8 मकान मालिकों ने न्यायालय से स्टे ले रखा है व एक को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है इसी बीच जब पुलिस और प्रशासनिक अमले ने परिवार जनों को बाहर निकालने की कोशिश की तो परिजनों ने पुलिसकर्मी व प्रशासनिक अमले से हाथापाई की।