हाथरस की घटना के बाद प्रशासन हुआ अलर्ट, ताप्ती जन्म उत्सव पर होंगे सुरक्षा के भारी इंतजाम, एमपी के बैतूल जिले के मुलताई से सामने आ रही है जहां आगामी 13 जुलाई को मनाएं जाने वाले मां ताप्ती जन्म उत्सव के पूर्व जिला कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी मुलताई पहुंचे जहां राम मंदिर में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए, बताया जा रहा है कि हाली में हाथरस में हुई घटना को लेकर प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है।
मां ताप्ती जन्म उत्सव पर मुलताई में लाखो श्रद्धालुओं का आगमन होता है, जिसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि मां ताप्ती जन्म उत्सव पर सुरक्षा के भारी इंतजाम किए जा रहे हैं,ताप्ती सरोवर से 200 मीटर की दूरी पर भंडारा प्रसादी वितरण किया जाएं।
सरोवर के आसपास गंदगी करने पर जुर्माना किया जाएंगा, वही ताप्ती सरोवर के पास बने वाचनालय के पास कंट्रोल रूम बनाया जाए, जिससे आने वाले पर नजर रखी जायेंगी, कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि जन्म उत्सव में व्यवस्था की जिम्मेदारी सभी विभागों की है, लापरवाही सामने आने पर कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में कलेक्टर द्वारा जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से चर्चा कर जन्म उत्सव पर निकाले जाने वाली शोभा यात्रा, पूजन अभिषेक सहित आने वाले श्रद्धालुओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार,नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गड़ेकर,जनपद पंचायत अध्यक्ष ना बाई डहारे,एसडीएम अनीता पटेल सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।