Top Newsअंतर्राष्ट्रीय
मुंबई हमले का मास्टर माइंड जकी उर रहमान लखवी गिरफ्तार, टेरर फंडिंग के आरोप में सीटीडी ने की कार्रवाई
"मुंबई हमला मामले में 2015 से ही जमानत पर था"
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकवादियों को धन मुहैया कराने के आरोप में मुंबई हमले के मास्टर माइंड और लश्कर-ए-तैयबा के सरगना जकी उर रहमान लखवी को सीटीडी (काउंटर टेरर डिपार्टमेंट) ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।
मुंबई हमला मामले में 2015 से ही जमानत पर था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लश्कर जैसे खतरनाक आतंकी संगठन के सरगना लखवी को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी की शह पर लश्कर ए तैयबा के आतंकवादियों ने मुंबई में कई जगहों पर हमले किए थे। इस हमले में कई विदेशियों समेत 155 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले का मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी है, जिसे पाकिस्तान में गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया था।