नासा ने जारी किया वीडियो, धरती ने पहली बार सुनी मंगल ग्रह की आवाज

नई दिल्ली। नासा (Nasa) का पर्सीवरेंस (Perseverance) रोवर 18 फरवरी (18 February) को मंगल ग्रह (Mars) की जमीन (land) पर लैंड (Land) हुआ। इस रोवर (Rover) की सफलतापूर्वक लैंडिंग (Landing) एक बड़ी सफलता (Success) है। नासा ने लैंडिंग के बाद बताया था कि पर्सीवरेंस (Perseverance) मंगल ग्रह (Mangal Planet) की तस्वीरें (Pictures) और वहां से साउंड (Sound) को भी कैप्चर (Capture) करेगा। लेकिन अब पहली बार (First Time) नासा की तरफ से पर्सीवरेंस रोवर (Perseverance Rover) का लिया गया साउंड जारी किया गया है। ये आवाज मंगल ग्रह की है।

मंगल के ऑडियो के अलावा नासा की तरफ से पहली बार पर्सीवरेंस रोवर की मंगल ग्रह पर लैंडिंग का वीडियो जारी किया गया है। बता दें कि नासा की तरफ से पर्सीवरेंस रोवर पर एक माइक्रोफोन लगाया गया था, लेकिन जब रोवर लैंड हो रहा था तो माइक्रोफोन ने काम करना बंद कर दिया। हालांकि लैंडिंग के बाद माइक्रोफोन ने ऑडियो कैप्चर किया और उसे नासा तक भेजने में कामयाब रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *