DESK: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश के मंडी में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने देश के पहले वोटर श्याम सरन नेगी के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 106 साल की उम्र में भी नेगी ने देश के युवाओं को मतदाता के लिए प्रोत्साहित किया। 2 नवंबर को ही उन्होंने पोस्टल बैलेट के जरिए अपना वोट दिया था. निधन से पहले वह अपने कर्तव्य पूरा करके गए हैं, इससे सभी नागरिकों को प्रेरणा लेनी चाहिए।
पीएम मोदी ने रैली के दौरान कहा कि हिमाचल के भाईयों-बहनों आपने मुझे दिल्ली में बैठाया है। मैं आपके लिए कुछ करना चाहता हूं। पिछले 5 साल से करना चाहता हूं और आगे भी करना चाहता हूं। मुझे सेवा का मौका दोगे ना, और मैं आपको वादा करता हूं कि मैं आपके लिए जितना कर सकता हूं, कभी पीछे नहीं हटूंगा।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमने फ्री वैक्सीन दी। अगर हिमाचल में कांग्रेस की सरकार होती तो कोरोना वैक्सीन सबसे आखिर में पहुंचती. आपने सही बटन दबाया और इसी वजह से यहां विकास हुआ कांग्रेस ने हमेशा यहीं सोचा कि यह छोटा राज्य है जहां से 3-4 सांसद आते हैं इनकी देश की राजनीति में हैसियत ही क्या है। इसी वजह से कांग्रेस ने हिमाचल के विकास को कभी भी प्राथमिकता नहीं दी और हिमाचल लगातार पीछे होता चला गया। बीच-बीच में यहां BJP की सरकार बनी तो कुछ काम आगे बढ़ा।
पीएम ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने बहुत लंबे समय तक हिमाचल पर शासन किया है। कांग्रेस के लिए सरकार में आना, सरकार में रहना, राज-पाट चलाने जैसा ही रहा है। हिमाचल में, पहाड़ी राज्यों में तो कांग्रेस दशकों तक तरसाओ, लटकाओ-भटकाओ की नीति पर चली है।