DESK: मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने व्हाट्सएप पर एक नया फीचर लांच किया है। इस फीचर से यूजर्स ग्रुप में कनेक्ट हो पाएंगे। दरअसल, मार्क जुकरबर्ग ने व्हाट्सएप पर Communities फीचर रोलआउट करने की घोषणा कर दी है, ये फीचर आज से ग्लोबली रोलआउट कर दिया गया है।
WhatsApp Communities फीचर से कंपनी पड़ोसी, स्कूल और वर्कप्लेस में पैरेंट्स को टारगेट करेगी। यूजर्स एक बड़े ग्रुप में भी मल्टीपल ग्रुप में कनेक्ट हो पाएंगे। कंपनी इसके लिए 50 से ज्यादा ऑर्गेनाइजेशन के साथ 15 देशों में काम कर रही है।
ऐसे करें Community फीचर यूज ?
यूजर इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए एंड्रॉयड मोबाइल में चैट के टॉप पर Communities टैब पर क्लिक करे और वहां से यूजर Community को नए ग्रुप या पहले ऐडड ग्रुप से स्टार्ट कर सकते हैं। वहीं आईओएस के बॉटम में Communities टैब दिया गया