नाटू-नाटू गाने और ऑस्कर पुरस्कार की गूंज संसद तक सुनाई दी. राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ ने नाटू-नाटू गाने और एलिफेंट व्हिस्पर्स को मिले ऑस्कर पुरस्कार के लिए बधाई दी और इसे भारतीय सिनेमा जगत के लिए वैश्विक मान्यता बताया और इससे जुड़े सभी लोगों को बधाई दी.
राज्यसभा के सभापति ने कहा कि ये क्षण इस महान उपलब्धि का हर्ष मनाने का है. राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि एलिफेंट व्हिस्पर्स को दो महिलाओं ने बनाया है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि आरआरआर फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर वीवी प्रसाद हमारे सदन के मेंबर हैं. उनको बधाई.
तो वही विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ऑस्कर के नाम पर चुटकी ली. उन्होंने कहा की ऑस्कर पुरस्कार मिलना देश के लिए गर्व के पल हैं और वही मल्लिकार्जुन खड़गे ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि हमारी विपक्ष की पार्टी से निवेदन है कि उनको क्रेडिट नहीं लेनी चाहिए कि हमने लिखा, हमने निर्देशन किया. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदीजी ने इस फिल्म का निर्देशन किया, ये पूरे देश की उपलब्धि है.
विपक्ष के नेता के इतना कहते ही सदन में ठहाके गूंज उठे. विपक्ष से लेकर सत्ता पक्ष तक के सदस्य हंसते नजर आए. इसके बाद विपक्ष की ओर से इस बात पर आपत्ति जताई गई कि सदन के नेता इसमें भी विभाजन कर रहे हैं. ये देश की उपलब्धि है. जयराम रमेश ने कहा कि ये सामूहिक सेलिब्रेशन के पल हैं. सदन के नेता ने जिस तरह से महीन विभाजन किया, उसका नहीं.