DESK : सोशल मीडिया के इस जमाने में इंस्टाग्राम काफी पाॅप्लूयर होता जा रहा है। देश भर में लोग आज के समय में हर अपडेट जानने के लिए इंस्टाग्राम को फोलो करते है इतना ही नहीं यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आपको पोस्ट और वीडियो डालने पर पैसे भी मिलते है, लेकिन इस बीच एक महिला को इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करने के शौक की भारी कीमत चुकानी पड़ी।
दरअसल, तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में एक पति ने अपनी ही पत्नी को दर्दनाक मौत दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। डिंडुगल का रहने वाला 38 साल का अमृतलिंगम तेन्नमपलयम सब्जी मंडी में दिहाड़ी मजदूरी है और वहीं उसकी मृतक पत्मी चित्रा एक कपड़े बनाने वाली फैक्ट्री में काम करती थी।
बताया गया कि चित्रा को इंस्टाग्राम पर रील्स शेयर करती थी जिसके लिए वह आए दिन वीडियो बनाती रहती थी। ऐसे में अमृतलिंगम ने चित्रा के साथ कई बार झगड़ा किया था, क्योंकि वह इस पर बहुत ज्यादा समय बिता रही थी। इतना ही नहीं चित्रा के इंस्टा पर अच्छे-खासे फोलोवर्स भी थे जिसके बाद वह एक्टिंग में हाथ आजमाना चाहती थी और इसके लिए वह चेन्नई भी गई थी लेकिन बेटी की शादी के लिए वह पिछले हफ्ते ही घर वापिस आई और कार्यक्रम के बाद चेन्नई जाने के लिए तैयार हो रही थी, लेकिन पति अमृतलिंगम ने उसे जाने से मना कर दिया। ऐसे में दोनों में झगड़ा इस कदर की बढ़ गया कि पति ने शॉल का इस्तेमाल कर चित्रा का गला घोंट दिया.
जैसे ही वह बेहोश हो गई तो घबराया पति घर से भाग निकला और फिर उसने अपनी बेटी को कॉल पर इस मामले की सूचना दी। जब शादीशुदा बेटी अपनी ससुराल से मायके पहुंची तो उसने देखा कि घर में मां मृत अवस्था में पड़ी हुई है। जिसके बाद बाद पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जिया और इस मामले में केस दर्ज किया।