DESK: भारत सरकार लगातार महिलाओं के सम्मान एवं सुरक्षा के उद्देश्य से बहुत से कानून पास कर चुकी है। लेकिन इसके बावजूद भी कुछ तुच्छ मानसिकता वाले लोग महिलाओं के आदर एवं सम्मान को ठेस पहुंचाने से बाज नहीं आते , देश में महिलाओं के सम्मान में माननीयों के द्वारा टिप्पणी लगातार देखी जाती हैं। भारत सरकार को भी महिलाओं के सम्मान में टिप्पणी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
दरअसल मामला अलीगढ़ का है जहां समता सैनिक दल की महिलाओं ने बाबा रामदेव के द्वारा महिलाओं के सम्मान में दी गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने बाबा रामदेव का पुतला भी फूंका महिलाओं के द्वारा पुतला फूंकने के दौरान प्रशासन से भी तर्क वितर्क हुआ। समता सैनिक दल के प्रदेश अध्यक्ष सुमन गौतम का कहना था कि महिलाओं के सम्मान में बाबा रामदेव के द्वारा अभद्र टिप्पणी जो की गई है । उसके खिलाफ लगातार हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
सुमन गौतम ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपने की भी बात कही, समता सैनिक दल की प्रदेश अध्यक्ष सुमन गौतम ने बताया कि जिस तरीके से हम यहां अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । प्रशासन ने हमें जेल में बंद करने की भी बात कही यदि हम शांतिपूर्ण ढंग से महिलाएं बाबा रामदेव की अभद्र टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। तो हमें जेल भिजवाने की बात प्रशासन कर रहा है । लेकिन बाबा रामदेव के द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई तो हम और उग्र आंदोलन करेंगे।