नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती की ज़मानत को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। रिया को पिछले साल बॉम्बे हाई कोर्ट से ज़मानत मिली थी। रिया सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की मुख्यारोपी भी हैं, जिसकी जांच सीबीआई कर रही है।
सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस से जुड़े ड्रग्स केस में एनसीबी ने पिछले साल रिया को गिरफ़्तार किया था। लगभग एक महीने तक जेल में रहने के बाद रिया को बॉम्बे हाई कोर्ट से ज़मानत मिल गयी थी और तभी से वो ज़मानत पर रिहा चल रही हैं। अब एनसीबी ने बॉम्बे हाई कोर्ट के उस फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसके तहत रिया को ज़मानत दी गयी थी। याचिका पर सुनवाई 18 मार्च को होनी है। इससे पहले 5 मार्च को एनसीबी ने एनडीपीएस की विशेष अदालत में ड्रग्स केस में चार्जशीट दाख़िल की थी, जिसमें रिया चक्रवर्ती समेत 33 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
Supreme Court’s CJI bench, to hear on March 18, an appeal filed by the Narcotics Control Bureau (NCB) challenging the order of Bombay High Court granting bail to actor Rhea Chakraborty in an alleged drug case.
— ANI (@ANI) March 15, 2021
पिछले साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का मृत शरीर उनके बांद्रा स्थित आवास पर मिला था। सुशांत के निधन की सीबीआई जांच चल रही है। वहीं, प्रवर्तन निदेशालय ने सुशांत के एकाउंट्स में आर्थिक हेराफेरी के आरोपों की जांच की है। इसी क्रम में व्हॉट्सऐप चैट्स के ज़रिए ड्रग्स कनेक्शन सामने आया था, जिसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एंट्री हुई।
मौत से पहले सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती का नाम चैट्स में सामने आने पर एनसीबी ने उनसे गहन पूछताछ के बाद 8 सितम्बर में गिरफ़्तार किया था। उस वक़्त इस केस में गिरफ़्तार होने वाली रिया दसवीं शख़्स थीं। रिया मुंबई की भायकला जेल में बंद रही थीं। उन्हें लगभग एक महीने बाद बॉम्बे हाई कोर्ट से ज़मानत मिली थी।